केन्द्र की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए जनाधिकार पार्टी ने उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

Published by- Ashok Jaiswal

बलिया। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल, नई शिक्षा नीति आदि के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड सर्वेश यादव को सौंपा।
अपने 14 सूत्रीय ज्ञापन में पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून, नई शिक्षा नीति, श्रम नीति में खामियों का आरोप लगाते हुए डीजल व पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष नन्दा प्रसाद वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता मौर्या, बीरेन्द्र मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष मणिकांत वर्मा, विधानसभा महासचिव रामलाल पासवान, रमेश मौर्य, सोनू पटेल, अपना दल के जिला महा संगठन मंत्री रामविलास चौहान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025