बलिया पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे एक ट्रक में 17 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ एक गो तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक चाकू भी बरामद

Youth India Times
By -
0



Published by- ashok jaiswal


बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर मंगलवार को वध हेतु एक ट्रक में ले जाए जा रहे 17 गोवंशीय पशुओं के साथ एक गोतस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय को मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गो तस्करों द्वारा एक ट्रक में 17 गोवंशियों को लादकर व वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय हमराही अपराह्न महतवार पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गए। अपराह्न 4.10 पर उधर से एक ट्रक आता नजर आया। पहले से ही एलर्ट पुलिस ने ट्रक को घेर लिया। पुलिस को देख चालक ने ट्रक को पुलिस के उपर चढ़ा कर भाग जाना चाहा परन्तु वह अपने मिशन में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया परन्तु उसका एक साथी वहां से भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए चालक की पहचान प्रदीप कुमार यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी भेलाई के रूप में हुआ। पुलिस का दावा है कि उक्त चालक के पास से 01 अदद अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध गौतस्करी व अवैध चाकू रखने व पुलिस बल पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास करने के सम्बन्ध मे थाना रसड़ा में मु0अं0सं0 40/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 41/2021 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व मु0अं0सं0 39/2021 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया। पुलिस गोतस्कर के दूसरे साथी की तलाश में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रसड़ा के अलावा उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, उ0नि0 राज कपूर सिंह, उ0नि0 योगेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 रामाश्रय यादव, रामपति यादव व मनसुख यादव, का0 श्रवण यादव, विद्यासागर, अजीत कुमार सिंह, अंकित कुमार शामिल रहे। गोतस्कर के साथ 17 गोवंशीय पशु, एक ट्रक (12 टायर वाले) व
एक अदद चाकू बरामद किया गया है। 


पकड़े गए गो तस्कर प्रदीप कुमार यादव का अपराधिक इतिहास


पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त प्रदीप यादव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमो में 
1- मु0अ0सं0- 39/21 धारा 307 भादवि थाना रसड़ा
2-मु0अ0सं0- 40/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना रसड़ा
3-मु0अ0सं0-41/2021 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना रसड़ा प्रमुख हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)