मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के 11 सहयोगी हुए जिलाबदर

Youth India Times
By -
0

मऊ। जनपद में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी मऊ अमित सिंह बंसल द्वारा 11 शातिर अभ्यासतन अपराधियों को जिला बदर घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है। दिव्याशु राय पुत्र अरविन्द राय निवासी काछीकला थाना कोपागंज (06 माह), अंकुर राय पुत्र रामदरश राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज (06 माह), कैफायतुल्लाह पुत्र असमतुल्ला निवासी फूलेलपुरा थाना कोपगंज (06 माह), अखण्ड राय पुत्र अशोक राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज (06 माह), मनीष राय पुत्र स्व0 विपिन राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज (06 माह),चद्रविजय राय पुत्र आनन्द राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज , (03 माह), विशाल राय पुत्र गोपाल राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज (06 माह), विशाल राय पुत्र संजीव राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज (06 माह, मो0 अजमल कुरैशी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर (04 माह), मो0 शकील अहमद पुत्र मो0 युसूफ निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर (04 माह), मो0 शकील अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर (04 माह)।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)