आजमगढ़: बदमाशों ने 20 क्विंटल मुर्गा लदी पिकअप और नौ हजार लूटे
By -Youth India Times
Friday, February 26, 2021
0
आजमगढ़। बीती गुरुवार की रात करीब 12 बजे सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली के पास बोलेरो सवार बदमाशों ने 20 क्विंटल मुर्गा लदी पिकअप व नौ हजार रुपये लूट लिया। पिकअप चालक व खलासी को बोलेरो से अगवाकर महराजगंज थाना क्षेत्र के कुंभवट गांव की नहर के पास छोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह चालक व खलासी पैदल कप्तानगंज थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी।
मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी अबरार अली पिकअप चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की रात वह अतरौलिया से 20 क्विंटल मुर्गा लेकर पिकअप से मऊ जा रहा था। शहर के बाइपास मार्ग पर सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल पार करते ही एक बोलेरो में सवार छह-सात बदमाशों ने ओवर टेकर कर असलहा सटाकर रोक लिया। दो बदमाश मुर्गा लदी पिकअप व नौ हजार रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने असलाहा सटा कर चालक व खलासी को बोलेरो में बैठा लिया। मुंह पर कपड़ा बांध कर दोनों को महराजगंज थाना क्षेत्र के कुंभवट के पास नहर पर छोड़ कर फरार हो गए। किसी तहर से दोनो शुक्रवार की सुबह पैदल कप्तानगंज थाना पर पहुंच कर घटना की तहरीर दी। कप्तानगंज थाना प्रभारी नदीम अहम फरीदी ने बताया कि घटना सिधारी थाना क्षेत्र होने के कारण पीड़ितो को सिधारी थाना पर भेज दिया। सिधारी थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने इस तरह की किसी घटना की सूचना से इनकार किया।