आजमगढ़: हत्यारोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम हुआ घोषित
By -Youth India Times
Tuesday, February 23, 2021
0
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव में 12 दिन पूर्व निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य की हुई हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपित पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अशरफपुर गांव निवासी व निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद आलम (32) पैर से दिव्यांग थे। वे 11 फरवरी की दोपहर लगभग सवा दो बजे बनकट बाजार से स्कूटी से वापस घर जा रहे थे। गांव के समीप हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के संबंध में मृत मोहम्मद आलम के बड़ा भाई अबू सहमा ने गांव के वकार समेत दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की चार टीमें गठित की थी। पुलिस की चार टीमें भी फरार हमलावरों की सुराग तक अभी नहीं लगा सकी। एसपी सुधीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपित वकार पुत्र गयासुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्यारोपित के बैंक खातों की भी जांच कराई जा रही है। एसपी ने बताया कि अशरफपुर गांव में वर्ष 1995 में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में वकार को कोर्ट से वर्ष 2003 में आजीवन कारावास की सजा हुई है। वह जमानत पर जेल से छूट कर कुछ माह पूर्व बाहर आया और राजनीति शुरू कर दिया। वकार के खिलाफ बिलरियागंज थाने में भी पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज है।