पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया 3 किसान विरोधी काला कानून-कांग्रेस

Youth India Times
By -
0

बेतहाशा बढ़ती महंगाई और किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाल की नारेबाजी

आजमगढ़, 25 फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बेलाल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आंदोलित किसानों के समर्थन एवं डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध मेें जय जवान जय किसान नारे के साथ पदयात्रा निकाला कांग्रेसी अग्रसेन चैराहा होते हुए तहसील सदर रैदोपुर होते हुए नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां विरोध स्वरूप धरना दिया। पदयात्रा में युवक कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
वक्ताओं ने कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार बनी है गरीबों किसानों मजदूरों के साथ लगातार अन्याय कर रही है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 3 किसान विरोधी काले कानून बनाए गये हैं जिसको लेकर 92 दिन से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन तानाशाह सरकार पूंजीपतियों के दबाव में किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है। किसान देश का अन्नदाता एवं भाग्यविधाता है देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। जब तक तीनों किसान विरोधी कानून वापस नहीं होगें कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्य में भी बेतहाशा वृद्धि से आमजन का जीना दूभर हो गया है सरकार यदि शीघ्र महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
कार्यक्रम में पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, ओंकार पांडेय, दिनेश यादव, रविकांत त्रिपाठी, मुन्नू यादव, निर्मला भारती, रमेश चंद शर्मा, विवेक राय, मुन्नू मौर्य, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे,आशुतोष रजत, शीला भारती, अंशुल आनंद, संतोष कुमार कटाई, देवमुनि राजभर, नदीम खान, मो० आमीर, अब्दुल रहमान, सुरेंद्र तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, महीशचंद श्रीवास्तव, शंभू शास्त्री, आयुष यादव, राजीव मिश्रा, प्रमोद यादव, राजदेव कन्नौजिया, रमेश राजभर, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, श्यामदेव यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)