केशव मौर्या पर हत्या, ठगी सहित 4 मुकदमे सरकार ने लिए वापस

Youth India Times
By -
0




लखनऊ, 19 फरवरी। एसपी कौशाम्बी कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के विरुद्ध कौशाम्बी जिले में 4 मुकदमे वापस लिए हैं। सूचना के अनुसार श्री मौर्या पर जिले में कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें गुंडा एक्ट का 1 मुकदमा खारिज हो चुका है जबकि हत्या के 1 मुकदमे में श्री मौर्या दोषमुक्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 01 मार्च 2017 से अब तक उनके विरुद्ध 4 मुकदमे सरकार वापस ले चुकी है, इनमें एक मुकदमा धार्मिक विद्वेष फैलाने, एक ठगी एवं कूटरचित अभिलेख बनाने, एक दंगा, बलवा व सरकारी काम में बाधा डालने व एक मुकदमा हत्या के आरोपों से संबंधित है। सूचना के अनुसार बलवा से संबंधित 2 मुकदमों की स्थिति ज्ञात नहीं हो सकी है। एसपी कौशाम्बी कार्यालय ने पूर्व में नूतन को सूचना दी थी कि श्री मौर्या के खिलाफ कौशाम्बी जिले में 5 मुकदमे विचाराधीन न्यायालय हैं, जिसके बाद यह संशोधित सूचना प्रदान की गयी है। नूतन ने कहा कि सरकार द्वारा इतने गंभीर मामलों में मुकदमे वापस लिया जाना अत्यंत चिंताजनक है।





Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)