मऊ के चिकित्सक से बदमाशों ने मागी 5 लाख की रंगदारी
By -Youth India Times
Saturday, February 20, 2021
0
मऊ, 20 फरवरी। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला नारा स्थित एक चिकित्सक से शुक्रवार रात बदमाशों ने रंगदारी मांगी न देने पर अंजाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया। थाना रानीपुर भूसुआ निवासी सुरेंद्र यादव जो वर्षों से नगर पंचायत वलीदपुर में क्लीनिक चलाते हैं शुक्रवार रात लगभग 9 बजे जब वह मरीज देख रहे थे तो उनके मोबाइल पर अज्ञात बदमाशों ने फोन कर पांच लाख रंगदारी मांगा न देने पर अंजाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया जिससे घबराए चिकित्सक अपने कुछ परिचितों को बुलवाया और उनके साथ मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली आए पूरी जानकारी कोतवाली पुलिस को बताए इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दी अभी तक चिकित्सक ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दिया है बीते पिछले दिनों शंकर गुप्ता को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी थी जिससे पूरा नगर दहशत में है तब तक दूसरी घटना चिकित्सा के साथ बदमाशों ने फोन द्वारा रंगदारी मांग कर कर दिया जिससे लोगों में भय बना हुआ है।