आजमगढ़: पशु आयोग्य शिविर/मेला में 647 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। न्याय पंचायत सठियांव के रानीपुर गांव में बुधवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के कुल 647 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई । मेले का उद्घाटन भाजपा नेता दुर्गविजय यादव ने किया । इस दौरान दुर्गविजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पशुपालकों को लाभ मिलता नजर आ रहा हैं। 
राजकीय पशु चिकित्सालय सठियांव के प्रभारी डॉ रजनीश यादव ने पशुधन बीमा, सेक्स सार्टेड सीमेन एवं बाझपन चिकित्सा की जानकारी दी। डॉ. रवि प्रकाश द्विवेदी ने नवजात बछड़ों के पोषण, कृतिनाशन एवं कोलस्ट्रम फीडिंग की जागरूक किया । डॉ. राजू राम बुझारत ने थनैला रोग बचाव व इलाज की जानकारी दी । शिविर में 407 भेड़ो एवं बकरियों का सामुहिक दवा पान कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालचंद यादव द्वारा पंचायत सदस्यों से प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई । ग्राम प्रधान लालचंद यादव सबके प्रति आभार व्यक्त किया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंशा यादव, विपिन कुमार, इसरत अली, हरिनाथ, रमेश, मदाड़ी गोड़, गौरव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)