आजमगढ़: पशु आयोग्य शिविर/मेला में 647 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
By -
Wednesday, February 24, 2021
0
आजमगढ़। न्याय पंचायत सठियांव के रानीपुर गांव में बुधवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के कुल 647 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई । मेले का उद्घाटन भाजपा नेता दुर्गविजय यादव ने किया । इस दौरान दुर्गविजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पशुपालकों को लाभ मिलता नजर आ रहा हैं।
Tags: