आजमगढ़: एआरटीओ ने 8595 गाड़ी मालिकों को भेजी नोटिस
By -
Wednesday, February 24, 2021
0
आजमगढ़, 24 फरवरी। जिले में बगैर टैक्स चुकाए धड़ल्ले से गाड़ी दौड़ाने वालों की धुम मची है। इनकी वजह से जहां सड़कों पर आए दिन जाम लग रहा, वहीं आरटीओ विभाग को चुना लग रहा। ऐसे में एआरटीओ प्रशासन की तरफ से बगैर टैक्स दिए ही गाड़ी दौड़ाने वालों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एआरटीओ की तरफ से बगैर टैक्स दिए चलने वाले 8595 गाड़ी मालिकों को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। टैक्स न जमा करने वाले इन वाहन मालिकों पर करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। टैक्स न जमा होने से विभाग घाटे में जा रहा। जिले में 8595 व्यवसायिक वाहनों के मालिक पांच साल से टैक्स जमा नहीं कर रहे है। इस वजह से कुल 40 करोड़ रूपये बकाया है। इन वाहन स्वामियों को कोरोना के दौरान टैक्स जमा करने के लिए छूट दी गई थी, लेकिन अब एआरटीओ ने इन वाहन स्वामियों से टैक्स वसूलने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इनमें ट्रक,यात्री सवारी,स्कूली बस आदि शामिल हैं। ये लोग विगत कई सालों से अपने वाहनों का टैक्स नहीं भर रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां लेकर दौड़ रहे है। ऐसे वाहनों को विभाग ने चिह्नितकर निर्धारित समय के अंदर बकाया जमा करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। समय के अंदर बकाया टैक्स न जमा करने पर उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
Tags: