यूपी ATS के हत्थे चढ़ा हथियारों का सौदागर
By -
Saturday, February 27, 2021
0
लखनऊ। उप्र की एटीएस ने फरार चल रहे हथियारों के सौदागर और 50 हजार रुपये के इनामी राज किशोर राय को शुक्रवार को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ लाया जा रहा है। कूट रचित प्रपत्रों एवं शस्त्र लाइसेंसों पर हथियार एवं कारतूस खरीदकर उसकी सप्लाई करने वाले राजकिशोर राय को एटीएस लंबे समय से तलाश रही थी। वह एटीएस के लखनऊ थाने में वर्ष 2017 में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी तथा 29ध्30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदे में वांछित था। विवेचना के दौरान पता चला था कि कानपुर नगर के कुछ शस्त्र विक्रेताओं के द्वारा कूट रचित प्रपत्रों एवं शस्त्र लाइसेंसों पर हथियारों व कारतूसों की बिक्री की गई है। अभियुक्त राज किशोर राय ने अन्य व्यक्तियों के नाम पते से बनवाए गए शस्त्र लाइसेंसों पर इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री) से बने कुल चार रायफल .315 बोर व 40 कारतूस तथा एक डीबीबीएल बंदूक 12 बोर व 10 कारतूस पूर्वांचल गन हाउस एवं एके नियोगी एंड कंपनी कानपुर से खरीदे थे।
Tags: