पुलिस के चलते हुई उन्नाव पीड़िता की मौत
By -
Monday, February 22, 2021
0
उन्नाव। उन्नाव जिले में असोहा की घटना के बाद हड़बड़ी में पुलिस ने कई गलतियां की हैं। खुलासे के कुछ घंटों में ही दूसरे आरोपी को बालिग साबित कर जेल भेजने में किरकिरी करा चुकी पुलिस की एक और बड़ी चूक सामने आई है। जिस किशोरी का कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसे पुलिस ने अपनी लिखापढ़ी में घटना के दूसरे दिन ही 18 तारीख को मृत बता दिया। पिता ने दो किशोरियों के मरने और एक के रेफर किए जाने का जिक्र तहरीर में किया, लेकिन पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। मामला चर्चा में आने के बाद शनिवार को एसपी के निर्देश पर जहर देने की धारा (328) बढ़ाई गई। यदि अस्पताल में भर्ती किशोरी के मामले में पुलिस हत्या के प्रयास की धारा का प्रयोग करती तो किशोरी के जीवित होने का तथ्य भी सामने आ जाता।
Tags: