अजीत हत्याकाण्ड: पूर्व सांसद धनन्जय सिंह सहित तीन शूटर पुलिस को दे रहे चकमा
By -Youth India Times
Friday, February 26, 2021
0
फरार शूटर राजेश तोमर की तलाश में आजमगढ़ में पुलिस ने दी थी दबिश
लखनऊ। अजीत हत्याकांड में शामिल रवि यादव, शिवेन्द्र सिंह उर्फ अंकुर और राजेश तोमर को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस फरार तीन शूटरों पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर चुकी है। फरार शूटर राजेश तोमर की तलाश में दो दिन पहले आजमगढ़ में दबिश दी गई थी। बता दें कि राजेश तोमर अजीत हत्याकांड के दौरान गोली लगने से घायल हो गया था। जिसका इलाज पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर सुलतानपुर के एक नर्सिंग होम में हुआ था। नर्सिंग होम के डॉक्टर की गवाही पर धनंजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। इस मामले में धनंजय सिंह भी अभी फरार चल रहे हैं। बता दें कि मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या में शामिल शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी बुधवार को उत्तराखण्ड में अपनी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया। बागपत की एसओजी ने उसे उत्तराखण्ड पुलिस की मदद से पकड़ा था। मुस्तफा ने पुलिस को अजीत हत्याकाण्ड के बारे में कई जानकारियां दी। हालांकि उसकी गिरफ्तारी पर लखनऊ पुलिस और बागपत पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे थे। उधर फरार तीन शूटर अभी भी पुलिस को चुनौती दिये हुए हैं और हाथ नहीं आ रहे हैं।
शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा की 21 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकाण्ड से जुड़े कई जरूरी राज खुले थे। इसके बाद ही पुलिस की पड़ताल भी तेज हुई थी। उसने ही बताया कि छह जनवरी को अजीत की हत्या में छह शूटर शामिल थे। गिरधारी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शूटर समर्पण करने की फिराक में थे। इस दौरान ही पुलिस को एक युवती की कॉल डिटेल से मुस्तफा और रवि यादव के बारे में कई जानकारी मिली थी। इस बीच ही बागपत की एक हत्या में वांछित मुस्तफा के बारे में वहां की पुलिस को भी कई सुराग मिले। इसके बाद ही बागपत की एसओजी को पता चला कि मुस्तफा अपनी प्रेमिका के साथ उत्तराखण्ड में छिपा हुआ है। इसके बाद ही पुलिस देहरादून पहुंची थी। फिर देहरादून से करीब 20 किमी दूर एक कालोनी में उसे बुधवार को पकड़ लिया गया था। मुस्तफा की गिरफ्तारी की पुष्टि बागपत के एक पुलिस अधिकारी ने कर दी थी पर गुरुवार को इस बारे में सबने चुप्पी साध ली। बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके यहां ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई सूचना नहीं आयी है।