-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला महिला अस्पताल की चहारदीवारी के भीतर स्थित लगभग 100 फुट ऊंचा यूकेलिप्टस का पेड़ धरती का साथ छोड़कर चहारदीवारी की ओर लटक गया है। इतना ही नहीं जानलेवा साबित होने वाला यह पेड़ विद्युत तारों के सहारे टिका हुआ है। इस गंभीर मामले से विद्युत विभाग बेपरवाह है। यह देख तो यही कहा जा सकता है कि शायद विद्युत विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।जिला मुख्यालय पर मातबरगंज वार्ड स्थित जिला महिला अस्पताल की चहारदीवारी के भीतर स्थित लंबा-चैड़ा यूकेलिप्टस का पेड़ तेज हवा के झोंकों को बर्दाश्त नहीं कर सका और धरती का साथ छोड़कर एक तरफ सड़क के किनारे लटक गया है। अस्पताल की चहारदीवारी एवं विद्युत तारों के सहारे टीका यह पेड़ कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। इस स्थान के समीप स्थित धार्मिक स्थल पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। साथ ही सड़क किनारे फुटपाथ पर दर्जनों लोग आजीविका चलाने के लिए व्यवसाय करते हैं। ऐसे में हर कोई इस जर्जर पेड़ की हालत देख भयभीत रहता है। इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग के साथ ही महिला अस्पताल प्रशासन से भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इस पेड़ के चलते भय के माहौल में रह रहे आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।