रिपोर्ट: रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार मे मुहम्मदपुर रोड पर आज दोपहर एक बजे आसीआईसीआई बैंक के सरायमीर ब्रान्च मैनेजर तथा कामन सर्वीस सेन्टर के जिला प्रबन्धक जितेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा आँचल जन सुविधा केन्द्र और सीएससी केन्द्र पर आधार कार्ड संसोधन के कार्य का उद्घाटन किया गया। आँचल सी एस सी केन्द्र के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया की फरिहा क्षेत्र के लोगों को अधार कार्ड के संसोधन के लिए अब कहीं इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा हमारे जनसुविधा केन्द्र पर अधार कार्ड के संसोधन एवं प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा सी एस सी एवं आनलाईन फार्म ,आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उद्घाटन के इस मौके पर ब्रिजेश सिंह, सुनील सिंह, मुकेश यादव,संदीप विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, मुंड्रीका यादव पंकज, विनोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।