आजमगढ़: निजामाबाद में फिल्म सूटिंग का जायजा लेने आये बंजारा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट: रमेश यादव
आजमगढ़। पूर्वांचल का होनहार युवक इन दिनों भोजपुरी फिल्म में महाराष्ट्र के मुंबई में बड़े कलाकारों के साथ फिल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा रहा हैं। वह इन दिनों आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के पौराणिक स्थलों दत्तात्रेय धाम व दुर्वासा धाम में फिल्म के फिल्मांकन के लिए आए और जगहों की तलाश किया। जल्द ही पूर्वांचल में शूटिंग होने वाली है। फिल्मों का शुभारंभ भोजपुरिया फिल्म के मशहूर अभिनेता रवि किशन करेंगे। बंजारा रवि किशन को अपना आदर्श मानते हैं। बालगोविंद बंजारा लगभग डेढ़ सौ फिल्मों में काम कर चुके हैं। भोजपुरी, तमिल व हिंदी फिल्मों में बड़े कलाकारों रवि किशन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हीरो बाल गोविंद बंजारा जनपद देवरिया के सलेमपुर का मूल निवासी है। बालगोविंद बंजारा राइटर अजय के साथ मशहूर अभिनेता गोविंदा का लिए गाना लिखने के लिए महाराष्ट्र गए। उसने 1993 में अपने गुरु मोहन जी प्रसाद के निर्देश में पहली फिल्म ‘सइयां हमार’ जिसको भोजपुरी फिल्म के प्रख्यात कलाकार, सांसद रवि किशन, गुरु मोहन जी प्रसाद व बालगोविंद बंजारा ने मिलकर काम किया। जिसने रुपहले पर्दे पर पूरी तरह से सफल व कामयाब रही। यह फिल्म 2000 में बनी और 2001 में फरवरी में रिलीज हुई। फिल्मकार बालगोविंद बंजारा ने वर्ष 2006 में खुद की भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताए बियाह कब होई। पहली फिल्म बनाई जो थियेटर में रिलीज हुई और सुपर डुपर रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)