आजमगढ़: पैकेट का दूध पीने से जुड़वा बच्चों की मौत
By -
Saturday, February 20, 2021
0
पीएम की बात पर परिजनों ने की पहले दूध की कराये जाने की मांग, फोर्स तैनात
ग्रामीणों की सूचना पर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव के प्रभारी ब्रजेश कुमार, डा. प्रशांत कुमार राय, अलीम अख्तर ने मौके का मुआइना कर बताया कि मूल कारण पीएम के बाद पता चलेगा, वैसे प्रथम दृष्टया बच्चों की मौत का कारण दम घुटने या फुड पाइंजनिंग हो सकता है। कब्रिस्तान पर गांव के लोग उपस्थित थे और जांच के बाद दफनाने की बात कर रहे थे।
Tags: