सहकारिता भर्ती घोटाला में नप सकते हैं कई अफसर
By -
Sunday, February 21, 2021
0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एसआईटी ने अप्रैल 2018 में इस भर्ती घोटाले की जांच शुरू की थी। सपा के शासनकाल में 2012 से 2017 के बीच सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में 2324 पदों पर नियुक्तियों की गई थीं। एसआईटी ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के 50 पदों पर हुई भर्तियों की जांच पूरी की थी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद एसआईटी ने उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के तत्कालीन अध्यक्ष राम जतन यादव समेत मामले से संबंधित कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
Tags: