आज़मगढ़ : मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र में बीती शाम मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज में दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम मंजीरपट्टी निवासी प्रमोद 29 पुत्र धनई आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रोहुआ निरंकारी भवन के पास मैजिक से उतर कर सड़क के किनारे पेशाब करते समय पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मोटर साईकल सवार मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई डॉ राम दरस भारती ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पत्नी शीला का रो रो कर बुरा हाल है, उसके पास अभी 6 माह की एक बच्ची है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)