महोबा के एडीएम लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी
By -
Wednesday, February 24, 2021
0
महोबा | उत्तर प्रदेश में महोबा जिला के अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा मंगलवार देर शाम अचानक कहीं गायब हो गए। मोबाइल बंद होने और काफी देर तक उनका पता न चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। उनकी आखिरी लोकेशन श्रीनगर व बेलाताल क्षेत्र में मिली जहां खोज के लिए मुख्यालय से टीमें पहुंच गईं और उनकी तलाश कर रही हैं।
Tags: