अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत

Youth India Times
By -
0

Published by- Ashok jaiswal

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के अखोप गांव के समीप एक चार पहिया अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 30 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर घटना को अंजाम देकर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मऊ जिले के रामपुर बेलौली थाना निवासी बुद्धिराम (30) पुत्र जयराम सोमवार की सुबह बाइक से बिल्थरारोड की तरफ से अपने घर बेलौली को जा रहा था। इसी बीच अखोप गांव से गुजरते समय एक चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुद्धिराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी से परिजनों में हाहाकार की स्थिति है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 279/304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)