आजमगढ़: विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समय से करायें फीडिंग-मण्डलायुक्त
By -
Saturday, February 20, 2021
0
आजमगढ़ 20 फरवरी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कहा है कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति की समय से आनलाइन फीडिंग नहीं कराये जाने से जहाॅं जनपदों की रैंकिंग प्रभावित होती है वहीं मण्डल की ग्रेडिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के सम्बन्धित कार्यक्रमों की जनपद स्तर पर समय फीडिंग सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में शासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित लाभार्थियों को उपचार का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विदित हुआ कि आयुष्मान भारत- प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत मण्डल में कुल 24 लाख 33 हजार 970 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें आजमगढ़ के 7 लाख 7 हजार 745, मऊ के 6 लाख 16 हजार 410 एवं बलिया के 11 लाख 9 हजार 815 लाभार्थी सम्मिलित हैं। इसके बावजूद निजी चिकित्सालयों एवं राजकीय चिकित्सालयों में आजमगढ़ में कुल 4981, मऊ में 2635 एवं बलिया में 2862 लाभार्थी उपचिाति हुए हैं। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने कहा कि यह शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है, परन्तु इसका लाभ लेने वालों की संख्या बहुत ही कम है, जिससे स्पष्ट होता है कि लाभार्थियों को इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। उन्होंने तीनों जनपदों के सीडीओ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनके गोल्डन कार्ड बन गये है उन्हें इससे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की अनिवार्य रूप से जानकारी देने और उन्हें जागरुक करने के लिए एक सार्थक कार्यक्रम बनाया जाय। उन्होंने एफआरयू की समीक्षा में मऊ में सीजेरियन प्रसव की संख्या कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ मऊ को तत्काल इसकी गहराई से मानीटरिंग कर इसे बढ़ाने का निर्देश दिया।
Tags: