विद्युत स्पर्शाघात से युवा बैट्री व्यवसायी की मौत

Youth India Times
By -
0


Published by- ashok jaiswal

बलिया। रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्यारेलाल चौराहे पर बुधवार की सायं विद्युत करंट की चपेट में आने से युवा बैट्री व्यसायी सोनू सिंह (45) पुत्र स्व. ब्रह्मदेव सिंह निवासी छितौनी की मौत हो गयी। 
बताते है कि सोनू सिंह नगर के प्यारेलाल चौराहा पर बैट्री की दुकान चलाते है। बुधवार की सायं किसी ग्राहक की बैट्री को दुकान के पिछले हिस्से में स्थित कमरे में चार्जिंग करने के लिये गया था। इसी बीच किसी प्रकार से विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान किसी ने उसे गिरते देख शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचा। तबतक वह बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया था। आनन फानन में उसे उपचार हेते स्थानीय सीएचसी ले आया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी खबर उसके छितौनी स्थित घर पर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व पुत्र, पुत्रियों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)