आजमगढ़: प्रदर्शन कर की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग
By -
Thursday, February 25, 2021
0
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के मनमाने रवैये से क्षुब्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के सब्र का बांध आखिरकार गुरूवार को टूट गया। संघ के अध्यक्ष डा प्रवेश सिंह के नेतृत्व में लम्बे समय से 9 सूत्री मांगों को लेकर लामबंद शिक्षकों ने जमकर बवाल काटा और अविलम्ब भ्रष्ट प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को उनके ही कक्ष में ताला बंदकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे प्राधिकृत नियंत्रण के प्रतिनिधि को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। शिकायती पत्र मिलने के बाद सप्ताहभर के अंदर समस्याओं के निदान के आश्वासन पर मामला किसी तरह शांत हुआ। शिक्षक संघ ने चेतावनी दिया कि अगर सप्ताहभर के अंदर मामले का निदान नहीं हुआ तो अगला प्रदर्शन उग्र होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्राचार्य व प्रशासक की होगी।
Tags: