-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने शनिवार को पशु चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। रानी की सराय क्षेत्र के भंगहा ग्राम निवासी कमलेश यादव पुत्र फूलबदन के दरवाजे पर बंधी भैंस बीते 22 फरवरी की रात पिकअप वाहन से आए पशु चोर मवेशी को वाहन पर लाद कर फरार हो गए। इस मामले में पशु मालिक द्वारा अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए। शनिवार को दिन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह व उनकी टीम ने क्षेत्र के ऊंचीगोदाम बाजार के पास मौजूद दो व्यक्तियों को पशु चोरी के आरोप में धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अबुल कैश पुत्र नन्हें इरशाद ग्राम भिटिया मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर व नसीम अहमद पुत्र दिलशेर अहमद ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं। पुलिस इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।