कहर बरपाने वाला ‘स्टिकी बम’ लेकर कश्मीर पहुंचे दहशतगर्द
By -
Sunday, February 28, 2021
0
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में दशकों से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से लड़ रहे सुरक्षाबलों के सामने अब एक नई चुनौती आ गई है। यह है अफगानिस्तान में कहर बरपा चुके श्स्टिकी बमोंश् के हमलों से निपटना। छोटे और चुंबकीय इन बमों को गाड़ियों में आसानी से चिपकाया जा सकता है और रिमोट के जरिए धमाका कर दिया जाता है। कश्मीर में इन स्टिकी बमों की मौजूदगी ने सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा दी है।
Tags: