आजमगढ़: एआरटीओ कार्यालय में जमकर चलें लात-घूसे

Youth India Times
By -
0

चालान कटने और टैक्स बकाया को लेकर अधिवक्ता और यात्री कर अधिकारी के बीच मारपीट

आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर मुहल्ले में स्थित एआरटीओ कार्यालय में वाहन का चालान कटने और टैक्स बकाया को लेकर अधिवक्ता और यात्री कर अधिकारी के बीच जमकर मारपीट हुई। दफ्तर के भीतर मारपीट होने से हंगामा खड़ा हो गया। किसी तरह से एआरटीओ ने मामले में बीच बचाव किया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती की आरोपी वकील सहित अन्य लोग फरार हो गए। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। घटना के संबंध में तीन लोगों के विरुद्ध सिधारी थाने में नामजद तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, हम लोग काम नहीं करेंगे।



यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा के मुताबिक वह दो दिन पूर्व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ओवरलोडिंग करके चल रहा था। इस पर उक्त ट्रक का चालान काटा गया। बाद में उसके कागजात देखने पर पता चला कि टैक्स भी बाकी है। विभाग अभी टैक्स की वसूली के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर पाता कि गुरुवार को ट्रक मालिक अपने साथ एक अधिवक्ता को लेकर यात्री कर अधिकारी के काउंटर पर पहुंचा। यात्री कर अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं थे, बल्कि किसी काम से एआरटीओ के आफिस में थे। अधिवक्ता के साथ ट्रक मालिक वहीं पहुंच गया और बगैर भुगतान कराए ही फाइल को कोर्ट में भेजने की जिद करने लगा। इस बात को लेकर यात्री कर अधिकारी और अधिवक्ता के बीच नोंकझोंक होने लगी। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए और उनका कालर पकड़कर गाली देते हुए बाहर खींचने लगे। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई, जिससे चश्मा आदि गिरकर टूट गया। घटना के समय मौजूद एआरटीओ प्रशासन ने किसी तरह से बीच बचाव किया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। उधर पुलिस की बात सुनते ही आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए। मामला संज्ञान में आने पर एआरटीओ विभाग के सभी लोग कामकाज ठप कर दिए और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही काम करने की जिद पर अड़ गए हैं। कामकाज ठप होने से लोगों को मायूस लौट जाना पड़ा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)