आजमगढ़ : फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी के लिए बनाया दबाव, युवक गिरफ्तार
By -
Friday, February 19, 2021
0
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के एक गांव की युवती से फेसबुक पर दोस्ती होने पर पर बिहार का एक युवक शादी के लिए युवती के घर पहुंचकर दबाव बनाने लगा। शादी से इनकार करने पर युवती के साथ मारपीट कर दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक युवती का एक साल से बिहार के निवासी युवक से दोस्ती चल रही है। युवती का आरोप है कि युवक एक तरफा प्यार करने लगा। तीन माह से शादी के लिए दबाव बनाने लगा। शादी न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार की भोर में युवक, युवती के घर पहुंच गया। शादी से इनकार करने पर युवती के साथ मारपीट करने लगा। परिवार के लोग बीच बचाव किया तो जानमाल की धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि युवती ने शादी के लिए फोन कर उसे घर बुलाया था। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी। अतरौलिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी इरशाद पुत्र मो सुल्तान निवासी हरीपुर थाना हसनपुर समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
Tags: