आज़मगढ़ : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, आधा दर्जन घायल
By -Youth India Times
Thursday, February 25, 2021
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आज़मगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के सामने बीती रात्रि 12:00 बजे सरायमीर से मऊ जा रही कार बस्ती जिले से आ रहे डीसीएम की आमने -सामने टक्कर हो गई। जिसमें डीसीएम व कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 5 लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं डीसीएम ड्राइवर को सिद्दिक जो बस्ती का ही रहने वाला है को मामूली चोटें आई हैं। फरिहा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिये।