दलित किशोरी का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का किया घेराव
By -Youth India Times
Sunday, February 28, 20211 minute read
0
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय अनुसूचित जाति किशोरी का शव मिलने से ग्रामीणों ने किशोरी के साथ दरिंदगी होने की आशंका जताई है। किशोरी दोपहर में खेत से चारा लेने गई थी। खेत में किशोरी का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। शव उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों को समझाने में एसएसपी लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पहले स्पष्ट करें कि क्या घटना हुई है? इसके बाद ही शव को उठाने देंगे। ग्रामीणों ने जबरन शव को ले जा रही पुलिस की गाडियों को घेरा। गाड़ियों के आगे आगजनी की और पथराव किया। इस दौरान जिले के गंगीरी थाने के कोतवाल प्रमेंद्र कुमार का सिर फूट गया। हालात बेकाबू होने के कगार पर है।