आजमगढ़: रिहायशी मड़ई में आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख
By -Youth India Times
Saturday, February 20, 2021
0
बीती रात गैस रिसाव के चलते हुई घटना आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दामां गांव में शुक्रवार की रात को गैस के रिसाव से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे घर में रखा गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गए। दामा गांव निवासी राम सकल विश्वकर्मा की बहू शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे अपने घर में गैस पर भोजन बना रही थी। स्वजनों का कहना है कि गैस के रिसाव से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोग घर से बाहर आकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गावं के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटनामें घर में रखा 30 हजार रुपये, अनाज, कपड़ा, बिस्तर, साइकिल के अलावा अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित गृह स्वामी ने इस घटना में एक लाख से अधिक की क्षति होना बताया है।