बसपा नेताओं की अगुवाई में संत रविदास का निकाला गया भव्य जुलूस

Youth India Times
By -
0


Report By-Ashok jaiswal

बलिया। संत रविदास जयंती के अवसर पर बसपा द्वारा बिल्थरारोड बस स्टेशन से रविवार को भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस पानी टंकी रेलवे स्टेशन मार्ग, मालगोदाम, कुण्डैल, सोनाडीह बाइपास होते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न हो गया। इस दौरान उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा व सीयर पुलिस चैकी प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस बल शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए जुलूस के साथ चक्रमण करते नजर आ रहे थे।
रविदास जयंती को लेकर मंगलवार को नगर व क्षेत्र में निकाले गए जुलूस में विभिन्न झांकियां जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ डीजे की धून पर युवाओं का थिरकना एक अलग ही शमा बांध रही थी। बीच-बीच में बाबा रविदास की जय के गगनभेदी नारे युवाओं में और जोश पैदा कर रहे थे। जुलूस में सबसे आगे जहां नीली पताकाएं लिए युवाओं का एक दल चल रहा था, वहीं उनके पीछे बसपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सेहरा, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी बेल्थरारोड विधानसभा व सदस्य जिला पंचायत सत्य प्रकाश जायसवाल, जिला सचिव शैलेंद्र महाराज, रोशन लाल एडवोकेट, भीम एडवोकेट, इरफान अहमद, श्रवण भारती, निर्भय कुमार, गंगा कनौजिया, हीरा भाई दीपक भाई आदि चल रहे थे। इस दौरान जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उभांव पुलिस काफी चैकन्नी नजर आ रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)