आजमगढ़: साईबर अपराधी गिरफ्तार, चार एटीएम बरामद
By -
Saturday, February 20, 2021
0
फूलपुर पुलिस ने बताया कि खाते से पैसा गायब होने की काफी शिकायतें सामने आ रही थी। बीते 9 अक्टूबर, 2020 को बलिराम पुत्र फिरतू साकिन गोबरहा थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा उसके खाते से दो बार में कुल 16160 रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था। बैंक से इस बावत पता करने पर पता चलता था कि एटीएम से पैसा निकाला गया है। वहीं पीड़ित अपना एटीएम पास में मौजूद होने का भी दावा करता था।
Tags: