आजमगढ़: समाज में फैली कुरीतियों से टूट रहें परिवार-साजिदा

Youth India Times
By -
0



जमात इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश (पूरबी) की महिला शाखा द्वारा 19 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान 

आजमगढ़। समाज में फैली कुरीतियों व अन्य बुराईयों को दूर करने की गरज से जमात इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश (पूरबी) की महिला शाखा द्वारा 19 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जमात इस्लामी महिला पूर्बी की सचिव साजिदा अबुल्लैस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अनन्तकाल से समाज में विभिन्न प्रकार की बुराईयां व कुरीतियां फैली हुई हैं, जिससे अकसर परिवार टूटने के करीब पहुंच जाते हैं। हम इस विशेष अभियान की मदद से परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समाज की महिलाओं तथा नौजवानों में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं ताकि घरेलू हिंसा जैसी वारदातों पर काबू पाने में मदद मिल सके। 
इस अवसर पर नूरसबा फलाही, सुमैय्या जुबहानी, नसीम जहां, तमन्ना फलाही, मोबशिर फलाही, ताहिर जमाल, जुलफेकार अहमद, कलीम अहमद आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)