आज़मगढ़ : पुरानी रंजिश में मारा चाकू, एक की मौत, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में जहां एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकूबाजी दौरान बीच-बचाव करने गई 8 माह की गर्भवती महिला को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद ग्राम में कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने गए दीनाराम, त्रिभुवन पुत्रगण नारायण राम को उक्त लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव करने गई त्रिभुवन की 8 माह की गर्भवती बीवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। चाकूबाजी में घायल दीनाराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं घायल त्रिभुवन को इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा पूर्व में भी जानलेवा हमला किया गया था। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)