आजमगढ़: सीएमओ आफिस का बाबू घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, February 22, 20212 minute read
0
नर्सिंग होम के रिन्यूअल के नाम पर 5 हजार घूस लेते विजिलेंस गोरखपुर ने पकड़ा
आजमगढ़। सामाजिक संगठन प्रयास की मदद से सोमवार को गोरखपुर से आयी एंटी करप्शन टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम लिपिक को शहर कोतवाली लेकर पहुंची जहां पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव की तरवां बाजार में किशोरी देवी मेमोरियल अस्पताल है। इस अस्पताल का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने बाद प्रमाण पत्र लेने जब वह सीएमओ कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर तैनात लिपिक आरके सिंह ने पांच हजार रूपये की मांग की। इसके बाद डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली गैर राजनीतिक संगठन प्रयास से संपर्क किया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह एवं डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बीते शुक्रवार को गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचकर टीम को पूरी जानकारी दी। एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर को पकड़ने के लिए 22 फरवरी का दिन निर्धारित किया। तय समय के मुताबिक एंटी करप्शन टीम जिलाधिकारी से मिलने के बाद दो सरकारी गवाहों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंची। जहां पर डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लिपिक आरके सिंह को पांच हजार रूपये पकड़ाया वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लिपिक आरके सिंह को दबोच लिया। लिपिक के गिरफ्तार होते ही सीएमओ कार्यालय में हड़कम्प मच गया। एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने उसे शहर कोतवाली लेकर आयी जहां शहर कोतवाली टीम ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिपिक के खिलाफ आगे की कार्यवाही कर दिया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा विभिन्न जिलों में 11 घूसखोरों को पकड़वाकर उन्हे जेल में भेजवाने का काम किया है। उन्होने कहाकि भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला प्रयास सामाजिक संगठन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा।