आजमगढ़ : प्रेमिका ने ही करवाया था प्रेमी पर हमला, दो आरोपित गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, February 22, 20211 minute read
0
रिपोर्ट: रमेश यादव आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाने की पुलिस ने प्रेमी युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपितों को सोमवार की सुबह नसीरपुर खालसा मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लाहीडीह गांव निवासी फहीम पुत्र अशफाक का निजामाबाद क्षेत्र की निवासी एक युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। फहीम की मां किस्मती का आरोप है कि युवती के स्वजनों ने युवती से फोन कराकर उसके पुत्र को मिलने के बहाने अपने घर बुलाया। इधर फहीम 21 अगस्त को जब प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा तो आरोपितों ने मिलकर उसके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में फहीम गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल फहीम की मां ने निजामाबाद थाना में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से आरोपितों की तलाश कर रही थी। निजामाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार ने सोमवार की सुबह जानलेवा हमले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को नसीरपुर खालसा मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में रामचंद्र व गोविद नसीरपुर खालसा गांव के निवासी हैं।