नकाबपोश बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम
By -Youth India Times
Wednesday, February 24, 20211 minute read
0
शराब सेल्समैनों से 55 हजार नकदी सहित मोबाइल व चाय की दुकान से मंगलसूत्र लूटा
गाजीपुर। प्रदेश के गाजीपुर जिले में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेवरिया चट्टी गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक अंग्रेजी शराब के सेल्समैनों से तमंचे के बल पर कैश लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस देर रात छानबीन में जुट रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर घटना की मिलते बुधवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार, रेवरिया चट्टी स्थित देशी शराब की दुकान पर रात करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे शराब खरीदने के बहाने दुकान के सेल्समैन जगदीश के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तमंचा सटाकर बिक्री के 25 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पास ही सटे अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन हवलदार यादव को तमंचा सटाकर जान मारने की धमकी देते 30 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद चाय पकौड़ी की दुकान बुजुर्ग महिला बगेसी यादव का मंगलसूत्र भी लूट कर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।