शहरी इलाकों में हजारों गरीबों को घर देगी योगी सरकार
By -
Sunday, February 28, 20211 minute read
0
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के शहरी इलाकों रहने वाले लोगों को रहने की समस्या को दूर करने जा रही है. यूपी सरकार बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना में 39 हजार 903 आवासों का आवंटन लाभार्थियों को कर देंगे. इस बार में प्रमुख सचिव आवासीय दीपक कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. आवास विभाग ने सत्यापन करने के बाद लाभार्थियों के नाम सूडा को देने के निर्देश दिए हैं। आवास विभाग ने सूडा के अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिससे मकानों का आवंटन पात्रों को किया जा सके.प्रमुख सचिव आवासीय दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण के बारे में जानकारी ली गई. इस मीटिंग में बताया गया कि निर्माणाधीन मकान जून तक पूरे हो जाएंगे. मार्च तक 4 हजार 266 और जून तक 11 हजार 796 मकान बनकार तैयार हो जाएंगे.
Tags: