आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल की अनन्या मिश्रा को प्रथम तथा सेंट जावियर्स कालेज की नैन्सी निषाद को मिला द्वितीय स्थान
By -
Tuesday, February 23, 20213 minute read
0
आजमगढ़ 23 फरवरी। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा है कि महिलायें शक्तिशाली होने के बावजूद अबला और आशक्त होने की हीनभावना से ग्रसित होने के बजाय अपनी शक्ति को पहचानें तथा सकारात्मक कार्यों के प्रति समाज को जागरुक करें। वह मंगलवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (एनसी एण्ड पीएनडीटी) के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में आयोजित मण्डल स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड हेतु शिब्ली नेशनल कालेज, सेंट जावियर्स कालेज, गांधी पीजी कालेज मालटारी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल से चयनित कुल 12 छात्राओं की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजित की गयी, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, समाज में महिलाओं की स्थिति, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और उनके निदान, महिला सुरक्षा, सामाजिक संरचना में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर संवाद किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सर्वोदय पब्लिक स्कूल की अनन्या मिश्रा को प्रथम तथा सेंट जावियर्स कालेज की नैन्सी निषाद को द्वितीय मिला, जबकि तीन प्रतिभागियों शिब्ली नेशनल कालेज की राशीका अख्तर व सदफ शाहीन एवं गांधी पीजी कालेज मालटारी की अन्तिमा मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
Tags: