-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्रभ्रमण के दौरान आंधीपुर मोड़ के समीप गांजा के कारोबार में लिप्त एक कारोबारी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अंबारी पुलिस चैकीप्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी शुक्रवार की शाम क्षेत्रभ्रमण के दौरान आंधीपुर मोड़ के पास मौजूद एक कारोबारी को मुखबिर की सूचना पर पकड़े। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी सोनू कुमार प्रजापति पुत्र रामअजोर क्षेत्र के तिवरियाकला गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।