आजमगढ़ : वर्तमान योगी की सरकार निर्मम, निष्ठुर-हवलदार
By -
Tuesday, February 23, 20211 minute read
0
आजमगढ़। 21 फरवरी को तहसील-बूढ़नपुर के अन्तर्गत ग्राम-गदनपुर, हैदरपुरखास, अकबेलपुर, मु0हैदरपुर, गोरहरपुर, सेमापुर, कुकुरीपुर, गोरथानी, शेखपूरा, चत्तुरपुर एवं करवा रसूलपुर के किसानों की जमीन बिना मुआवजा दिये खड़ी फसलों को जे0सी0बी0 व ट्रैक्टर द्वारा जोतकर बर्बाद कर दिया गया। बिना नोटिस दिये किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार किया गया। नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव कल अतरौलिया पहुॅचकर मौके पर एस0डी0एम0 बूढ़नपुर से बात किया। आज सपा पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी आजमगढ़ से मिलकर हो रहे दमन व अत्याचार के सम्बन्ध में वार्ता किया तथा न्याय दिलाने की माॅग किया।
Tags: