आजमगढ़। सदर तहसील क्षेत्र के देवखरी गाॅव मे शुक्रवार को सात दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्र (गुड्डू) के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिजपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष पाठक व संचालन मंडल उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह (राजू ) ने किया। सर्व प्रथम अखिलेश मिश्र (गुड्डू) ने खिलाडियो परिचय लिया। उन्होने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ के लिए लाभदायक है। उन्होंने खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का सबसे पहला मैच मनिकाडीह व लक्षिरामपुर के बीच मे खेला गया। छः ओवर के मैच मे टास जितकर मनिकाडीह की टीम ने छः विकेट खोते हुए साठ रन बनाया। जवाब में उतरी लक्षिरामपुर की टीम ने पांच ओवर मे तीन विकेट खोते हुए मनिकाडीह को करारी सिकस्त दी। इसके बाद दुसरा मैच दरौरा व आजादपुर के बीच मैच खेला गया। सर्वप्रथम आजादपुर की टीम ने टास जीतकर तीन विकेट खोकर छः ओवर मे एक सौ चालीस रन बनाया। इसके बाद दरौरा की टीम ने छः वोअर मे सात विकेट खोते हुए नब्बे रन पर सिमट गई। इस मैच मे आजादपुर की टीम ने दरौरा को पचास रन से हराया। इस मौके पर इन्द्रेश सिंह, राजू सिंह, रमेश सिंह, चमन सिंह गोलू सिंह, अभय, लटक आदि लोग उपस्थित रहे।