अधिकारियों ने लेखन व कला द्वारा लोगों को जागरूक करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

Youth India Times
By -
0

Published by- ashok jaiswal

बलिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के एक माह पूर्ण होने पर शनिवार को बलिया पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में लेखन व कला द्वारा लोगों को जागरूक करने वाले बच्चों को एडिशनल एसपी व एआरटीओ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में निबंध, कला, पोस्टर द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के होली क्रास, सेंट जेवियर्स स्कूल सहित कई अन्य विद्यालय के बच्चे ने भाग लिया। कुल 75 प्रतियोगी छात्रों को एएसपी संजय कुमार व एआरटीओ राजेश्वर यादव द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देश में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत 21 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह प्रारम्भ हुआ था जिसका 20 फरवरी को समापन होने पर उक्त समारोह का आयोजन किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)