रिपोर्ट: रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर बीच रास्ते मे टैंकर बिगड़ जाने की वजह से घंटो जाम लगा रहा। जाम की वजह से और वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम से रेलवे क्रॉसिंग से लेकर फरिहा चौक, आजमगढ़ रोड पर एक किलोमीटर और मोहम्मदपुर व सरायमीर रोड पर भी गाड़ियों का रेला लगा रहा। जाम हटाने मे स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर वाहन लोगों को जाम से मुक्ति मिल पायी। वहीं कुछ वाहन चालकों को गाड़ी सही जगह पर खड़ा न पाये जाने पर उनका कागजात चेक कर चालान भी काटे गये।