अजीत सिंह हत्याकाण्ड में सामने आयें पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के पिता

Youth India Times
By -
0

कहा मेरे बेटे को फर्जी व झूठे आरोपों में फंसा रही है पुलिस

सिकरारा। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने रविवार को अपने पैतृक आवास बन्सफा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे बेटे को पुलिस फर्जी व झूठे आरोपो में फंसाकर पुलिस अपराधी बनाने की पूरी चेष्ठा कर रही है। पुलिस द्वारा अब तक धनंजय सिंह के विषय मे जितने अपराधिक केश दर्ज किए गए है वे सभी कोर्ट द्वारा झूठे साबित हो चुके है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की लोकप्रियता से कुछ लोगो को जलन होती है। आज तक जितने भी मुकदमा दर्ज हुआ है उन सभी मामलों में मेरा बेटा कोर्ट द्वारा दोषमुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के नाम पर पुलिस निरपराध युवकों का काउंटर कर दी थी। जांच के सभी दोषी पुलिस वालों को अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। कहा कि मेरा पुत्र धनंजय राष्ट्र धर्म की भावना से प्रेरित है। वह कोई भी कार्य समाज व राष्ट्र के विरुद्ध करना निकृष्ट एवं पाप समझता है। उन्होंने कहा कि मल्हनी उपचुनाव में जहां बड़े बड़े राजनीतिक दल अपनी जमानत नही बचा पाये वही धनंजय को प्रशासन के लोगो ने हरवा दिया। उन्होंने पुलिस से अपील किया कि समाज के प्रति सच्ची सेवा भावना को देखते हुए किसी दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके साथ कोई कार्रवाई न करे। कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई पक्षपात पूर्ण ढंग से न करके निष्पक्ष करे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)