एक्सप्रेस-वे के बहाने पूर्वाचल की नब्ज टटोलेंगे योगी

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ से पूर्वांचल के लोगों की नब्ज टटोलेंगे। वह लगभग एक साल बाद फिर आठ फरवरी को जिले में पहुंच रहे हैं लेकिन अबकी उनका दौरा दो जनसभाओं के कारण खास होगा। वह पहले दो अलग-अलग स्थानों पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति जानेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभाओं को वर्ष 2022 में प्रस्तावित विधानसभा से पूर्व होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सेमीफाइनल जीतने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए तो सरकारी मशीनरी पूरे दिन तैयारियों में जुटी रही। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ कई बार आजमगढ़ कई बार आए। लेकिन उनका दौरान विकास कार्याें तक सिमटा रहा। मसलन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मंदुरी एयरपोर्ट इत्यादि बड़े प्रोजेक्टों क समीक्षा ही दौरे के इर्दगिर्द रही। अबकी सठियांव ब्लाक के मोजरापुर व तहबरपुर के किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण एवं कार्याें की समीक्षा के बाद पब्लिक को संबोधित करेंगे। उनके इस निर्णय को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ताल ठोक रही है, जिसका रिजल्ट वर्ष 2022 के विधानसभा पर असर डालेगा। ऐसे में चुनावी चाणक्यों के लिहाज से एक साथ दो जनसभाएं काफी मायने रखती हैं। उधर डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने शनिवार हेलीपैड, जनसभा स्थल और मंच का निरीक्षण किए। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सीटी पंकज कुमार पांडेय, पीडब्ल्यूडी व यूपीडा के संबंधित अधिकारी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)