आजमगढ़: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

सड़क चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में ही दे दी गई थी सूचना-एसडीएम सदर

आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र में चौड़ीकरण को लेकर आज पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन का डंडा चला। प्रशासन द्वारा रोड चौड़ीकरण में बाधक आ रहे मकान व दुकानों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कराया गया। बता दें कि इस बावत प्रशासन द्वारा पूर्व में ही लाउडस्पीकर द्वारा जगह खाली करने के लिए एनाउंस कर दिया गया था। जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही सड़क चौड़ीकरण को लेकर की जा रही है। 
बता दें कि आजमगढ़ जिले के रानी की सराय क्षेत्र की अक्सर बाजार में जाम की स्थिति बन जाती थी, कारण वहां सड़क का पतली होना और सड़क के दोनों किनारे बने लोगों के मकान, जिसको लेकर अक्सर जाम लग जाता है और राहगीरों से लगायत हर कोई जाम की समस्या से जूझ रहा है। जाम की समस्या समाप्त करने और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने 2 दिन पूर्व वहां पर एलाउंसमेंट करवाया और कहा कि मकान को या तो स्वयं हटा लें नहीं तो प्रशासन द्वारा उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन व भारी संख्या पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कस्बे में मौजूद मकानों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई वहां हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मामले में एसडीएम सदर गौरव कुमार का कहना है कि 2 दिन पूर्व एलाउंसमेंट करवाया गया था कि सभी लोग अपने मकान दुकान को खाली कर लें और इसी परिपेक्ष्य में आज यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने सामान को हटा रहे हैं और मकानों को भी गिरा रहे हैं जो लोग नहीं गिरा रहे हैं उनका मकान व दुकान बुलडोजर से गिराया जा रहा है। इसकी जानकारी पूर्व में इन लोगों को दे दी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)