बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक बलिया संजय कुमार द्वारा बुधवार की शाम थाना उभाव का वार्षिक मुआयना किया गया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया तथा असलहों की साफ सफाई का जायजा लेने के दौरान उन्हें चला कर भी आजमाया।
वार्षिक निरीक्षण पर उभांव थाना पहुंचे एएसपी को एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा की अगुवाई में सलामी दी गई। बाद में उन्होंने थाना कार्यालय, मेस , सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, रजिस्टरों का रखरखाव, असलहों की साफ सफाई, मालमुक़दमाती वाहन, थाना परिसर की सफाई, थाना परिसर में नव सृजित क्षेत्रराधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।