पीजी छात्रों ने मरीज और डॉक्टरों को बनाया बंधक, फोर्स तैनात
By -Youth India Times
Friday, February 26, 2021
0
पटना। आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में पीजी छात्रों ने अपनी मांग मनवाने के लिए ताला बंद कर दिया है. 50 से ज्यादा मरीज और शिक्षक डॉ बंधक बना लिए गए हैं उन्हें ना तो बाहर निकलने दिया जा रहा है ना अंदर आने दिया जा रहा है. ताला मारने की घटना करीब 11.00 बजे की बताई जा रही है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, कई थाने से फोर्स बुला ली गई है. कोरोना काल में आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में ठप था इलाज. बताया जा रहा है कि कोरोना प्रोत्साहन की राशि आयुर्वेदिक कॉलेज के पीजी छात्रों के लिए प्रावधान नहीं था फिर भी आयुर्वेद कॉलेज पीजी के छात्र प्रशासन से राशि कोरोना प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे हैं।